ऊर्जा का रूपांतरण क्या है? (conversion of energy), उदाहरण


ऊर्जा किसे कहते हैं 
किसी भी कार्यकर्ता के कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा (Energy) कहते हैं 

ऊर्जा का रूपांतरण क्या है? (conversion of energy)
किसी संकाय पर काम करके या उसके द्वारा काम कराकर ही उर्जा को एक रूप से दुसरे रूप में बदला जा सकता है

मशीनों में ऊर्जा रूपान्तरण के कुछ उदाहरण
• भाप की ऊष्मीय ऊर्जा, टरबाइन में जाकर यांत्रिक ऊर्जा में बदल जाती है
• निर्वातक गैसों की ऊष्मीय ऊर्जा, हीट एक्सचेनजर में भाप की ऊष्मीय ऊर्जा में बदलती है
• कोयले की रासायनिक ऊर्जा, निर्वातक गैसों की ऊष्मीय ऊर्जा में बदल जाती है


No comments:

Post a Comment