कंप्यूटर मदरबोर्ड ( Motherboard) क्या है, प्रकार, कार्य,


कंप्यूटर मदरबोर्ड (Motherboard) क्या है?
Motherboard, कंप्यूटर में मौजूद एक Main Printed Circuit Board (PCB) है, जो विभिन्न internal components को आपस में connect करता है और बाहरी उपकरणों (external peripherals) को computer से जोड़ने के लिए connectors प्रदान करता है. इसे कंप्यूटर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है


कम्प्यूटर मदरबोर्ड के विभिन्न प्रकार (Motherboard Types)
i. Integrated Motherboard
ii. Non-Integrated Motherboard

Integrated Motherboard
Integrated Motherboard में कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों को जोडने के लिए अलग से Ports बनाये जाते हैं उन्हे Integrated Motherboard कहते हैं

आजकल Integrated Motherboard PCs, Laptops आदि में इस्तेमाल किये जाते हैं, इस मदरबोर्ड के माध्यम से आप अपने कम्प्यूटर के किसी पार्ट को आसानी से Upgrade भी कर सकते है

Non-Integrated Motherboard
Non-Integrated Motherboard में आवश्यक उपकरणों को जोडने के लिए Ports नही होते हैं उन्हे Non-Integrated Motherboard कहते हैं


Non-Integrated Motherboard में CPU, RAM आदि को Solder किया जाता हैं, और इन्हे बाद में Upgrade भी नही किया जा सकता हैं. Smartphones, Tables आदि में इसी प्रकार के मदरबोर्ड का इस्तेमाल होता हैं

मदरबोर्ड के विभिन्न कार्य (Functions of Motherboard)
• Computer की BIOS Settings और सूचना को सुरक्षित रखता है ताकि कम्प्यूटर आसानी से चालु हो सके
• एक उपकरण की दूसरे उपकरण के साथ बातचीत यानि Communication करवाता हैं
• कम्प्यूटर मदरबोर्ड सहायक उपकरणों को जोडने के लिए जगह उपलब्ध करवाता है, इसलिए इसे कम्प्यूटर की Backbone भी कहा जाता हैं
• यह Connected Devices को Power Supply पहुँचाता है और उन्हे Manage भी करता हैं


No comments:

Post a Comment