उपग्रह (satellite) किसे कहते हैं, प्राकृतिक उपग्रह, कृत्रिम उपग्रह, उपग्रह के उपयोग


उपग्रह किसे कहते हैं? (What is satellite in hindi)
ग्रह के चारों ओर चक्कर लगाने वाले आकाशीय पिंडो को उपग्रह (satellite) कहते हैं, पृथ्वी के परित यानी चारों ओर परिक्रमण करने वाले पिंड भू-उपग्रह कहलाते है, इन उपग्रहों की पृथ्वी/अन्य ग्रह के परित कक्षाएं वृताकार अथवा दीर्घवृताकार होती है


प्राकृतिक उपग्रह किसे कहते हैं (what js Natural satellite in Hindi)
ग्रहों के चारो ओर चक्कर लगाने वाले प्राकृतिक आकाशीय पिंडों को प्राकृतिक उपग्रह (Natural Satellite) कहते है
जैसे - चन्द्रमा, पृथ्वी का उपग्रह है

कृत्रिम उपग्रह किसे कहते हैं (what is Artificial Satellite in hindi)
मानव द्वारा निर्मित वे पिंड जो पृथ्वी या किसी ग्रह के चारों ओर नियत कक्षा में परिक्रमा करते है, कृत्रिम उपग्रह कहलाते हैं
विभिन्न प्रकार के सैटलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाते है, जो पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाते रहते है, और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करती है

उपग्रह के उपयोग (Satellite used for)
• उल्कापिंडों एवं विभिन्न खगोलीय गतिविधियों के अध्ययन के लिए भी उपग्रह का उपयोग किया जाता है 
• जासूसी कार्य - विभिन्न प्रकार की जासूसी कि गतिविधियों के लिए भी उपग्रहों का उपयोग होता है 
• मौसम के जानकारी - मौसम के पूर्वानुमान और मौसम संबंधित गतिविधियों की जानकारी के लिए भी satellite का उपयोग किया जाता हैं 
• वायुमंडल अध्ययन - पृथ्वी के वायुमंडल में होने वाली विभिन्न घटनाओं के अध्ययन में भी satellite का उपयोग होता है 
• संचार व्यवस्था में - पृथ्वी पर होने वाली विभिन्न संचार की गतिविधियों का संचालन में उपग्रहों की मुख्य भूमिका है इन्हीं के कारण हम television, मोबाइल पर बातचीत, इंटरनेट इत्यादि का उपयोग कर पाते है


No comments:

Post a Comment