वेग (velocity) किसे कहते हैं? | आपेक्षिक वेग किसे कहते हैं? | कोणीय वेग किसे कहते हैं?


वेग (velocity) किसे कहते हैं?
गतिशील वस्तु के विस्थापन की दर अर्थात् एक सेकेण्ड में हुए विस्थापन को वस्तु का वेग कहते हैं
वेग = विस्थापन/समय


जब कोई वस्तु एक वृत्तीय मार्ग पर एक समान चाल से चल रही हो तो उसका वेग हर बिन्दु पर बदल जाता है, क्योंकि वेग कि दिशा बदल रही है

वेग एक सदिश राशि है, इसका SI मात्रक मीटर/सेकेण्ड होता है, वस्तु का वेग धनात्मक व ऋणात्मक दोनों ही हो सकता है, जबकि चाल सदैव धनात्मक होती है

आपेक्षिक वेग किसे कहते हैं?
जब वस्तु गतिमान हों, तो एक की अपेक्षा दूसरे का वेग आपेक्षिक वेग कहलाता है
वस्तु A का B के सापेक्ष वेग वह वेग है, जिससे B से देखने पर वस्तु A चलती हुई प्रतीत होती है

कोणीय वेग किसे कहते हैं?
समय के साथ ध्रुवांतर द्वारा घुमे गए कोण की दर को कोणीय वेग कहते हैं, इसका संकेत ω है
यदि समय t में ध्रुवोत्तर कोण θ से घूम गया हो,
ω = θ / t रेडियन / सेकेंड (S.I.)


No comments:

Post a Comment