नीति आयोग से सम्बंधित प्रश्न | Niti Aayog questions in Hindi | policy commission


नीति आयोग से सम्बंधित प्रश्न | Niti Aayog questions in Hindi | policy commission

नीति आयोग क्या है और उससे नीति सम्बंधित प्रश्न उत्तर

01. नीति आयोग (Niti Aayog) क्या है?
उत्तर- नीति आयोग (राष्ट्री य भारत परिवर्तन संस्थाकन) मोदी सरकार द्वारा योजना आयोग के स्था‍न पर गठित एक नया संस्थाआन है। इसका प्रस्ताव 1 जनवरी 2015 को जारी किया गया था। नीति आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान करेगा और उसे निर्देशात्माक एवं नीतिगत गतिशीलता प्रदान करेगा।


02. नीति आयोग के कार्य क्या हैं?
उत्तर- गाँव स्तर पर विश्वसनीय योजनाएँ बनाने के लिए तंत्र विकसित करना और सरकार के उच्च स्तरों पर इन्हें उत्तरोत्तर विकसित करना। यह सुनिश्चित करने के लिए, उन क्षेत्रों पर जो विशेष रूप से इसके लिए संदर्भित हैं, कि आर्थिक रणनीति और नीति में राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को शामिल किया गया है।

03. नीति आयोग के सात स्तंभ कौन से हैं?
उत्तर- नीति आयोग के प्रभावी शासन 7 स्तंभों पर आधारित है –
I. प्रो-पीपल
II. प्रो-एक्टिविटी
III. पार्टिसिपेशन
IV. एम्पावरिंग
V. सभी का समावेश
VI. समानता
VII. ट्रांसपेरेंसी।

04. नीति आयोग का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर- नई दिल्ली


05. नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर- प्रधानमंत्री

06. नीति आयोग का गठन कब हुआ?
उत्तर- 1 जनवरी 2015

07. नीति आयोग का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर- National Institution for Transforming India

08. नीति आयोग का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर- नई दिल्ली

09. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर- प्रधानमंत्री

10. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर- अरविंद पनगढ़िया

11. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है?
उत्तर- राजीव कुमार

12. नीति आयोग के सीईओ (CEO) कौन है?
उत्तर- अमिताभ कांत

13. नीति आयोग में सदस्यों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर- 5 (पूर्णकालिक)


14. योजना आयोग का नया नाम क्या हैं?
उत्तर- नीति आयोग

15. नीति आयोग के संस्थापक (Founder) कौन है?
उत्तर- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance)

No comments:

Post a Comment