भारत की पंचवर्षीय योजना | भारत की 12वीं पंचवर्षीय योजना | India Five Year Plans


भारत की पंचवर्षीय योजना | भारत की 12वीं पंचवर्षीय योजना | India Five Year Plans

पंचवर्षीय योजनाएँ क्या हैं?
केंद्र सरकार द्वारा हर 5 वर्ष में लोगो के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक नए योजना की शुरुआत की जाती थी और इस पंचवर्षीय योजना का लक्ष होता था की अपने द्वारा लिए गये टारगेट को पूरा करना


पंचवर्षीय योजना से संबंधित कुछ मुख्य पॉइंट- 
• पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए होता था
• इस योजना का मुख लक्ष ‘सामाजिक और आर्थिक विकास’ के लिए पंचवर्षीय योजना तेयार करना 
• भारत में पहली पंचवर्षीय योजना 1951 में शुरू की गई थी
• भारत में पंचवर्षीय योजनावो का अंत 2017 में 12वी पंचवर्षीय योजना के साथ हुआ 
• इस पंचवर्षीय योजना को ‘योजना आयोग ने 1951 से 2014 तक’ और ‘नीति आयोग ने 2015 से 2017 तक’ विकसित किया और चलाया था
• पंचवर्षीय योजना का पदेन अध्यक्ष भारत के प्रधान मंत्री होता हैं 
• बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल मार्च 2017 में पूरा हो गया था 
• 2014 में निर्वाचित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार ने योजना आयोग के विघटन की घोषणा की थी और इसे नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था


पहली पंचवर्षीय योजना (1951-1956)
• पहली पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1951 में भारत के पहले प्रधानमंत्री ‘जवाहरलाल नेहरू’ ने की थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘कृषि और सिंचाई’ पर विशेष ध्यान दिया गया था
• यह पंचवर्षीय योजना ‘हैराल्ड़-डोमर मॉडल’ पर आधारित था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल रही थी - 'लक्ष्य वृद्धि – 2.1%’ और ‘वास्तविक वृद्धि – 3.6%’ प्राप्त हुआ 

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-1961) 
• दूसरी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1956 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘उद्योग’ पर विशेष ध्यान दिया गया था
• यह पंचवर्षीय योजना ‘PC महालनोबिस मॉडल’ पर आधारित था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल नहीं रही थी - 'लक्ष्य वृद्धि - 4.5%’ और ‘वास्तविक वृद्धि - 4.27%’ प्राप्त हुआ 
• यह पंचवर्षीय योजना को ‘भौतिकवादी योजना’ के नाम से भी जानी जाती है


तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1966)
• तीसरी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1961 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘कृषि और उद्योग’ पर विशेष दिया गया था
• यह पंचवर्षीय योजना ‘जॉन सैण्डी तथा सुखमय चक्रवर्ती मॉडल’ पर आधारित था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह फेल हुई थी - 'लक्ष्य वृद्धि - 5.6%’ और ‘वास्तविक वृद्धि - 2.8%’ प्राप्त हुआ 

अवकाश योजना (Plan Holiday) - 1967-1969 तक
• तीसरी पंचवर्षीय योजना के बाद 1967-1969 तक कोई नई योजना लागू नहीं की गयी थी
• इस समयांतराल (1967-1969 तक) को अवकाश योजना (Plan Holiday) कहा जाता हैं
• इस अवधि में तीन वार्षिक योजनाएं लायी गई थी
• इस अवधि (1966-67) में हरित क्रांति शुभआरंभ हुआ


चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-1974)
• चौथी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1969 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘कृषि और सिंचाई’ पर विशेष ध्यान दिया गया था
• यह पंचवर्षीय योजना ‘शोक रूद्र और AS मान्ने मॉडल’ पर आधारित था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल नहीं रही - 'लक्ष्य वृद्धि - 5.6%’ और ‘वास्तविक वृद्धि - 3.3%’ प्राप्त हुआ 
• इस पंचवर्षीय योजना के समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं
• इंदिरा गांधी सरकार ने 14 प्रमुख भारतीय बैंकों को राष्ट्रीयकरण किया और हरित क्रांति से कृषि उन्नत हुई


पांचवी पंचवर्षीय योजना (1974-1979)
• पांचवी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1974 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘कृषि उत्पादन और आत्मनिर्भरता’ पर विशेष ध्यान दिया गया था
• यह पंचवर्षीय योजना ‘DP घर मॉडल’ पर आधारित था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल नहीं रही - 'लक्ष्य वृद्धि - 5.6%’ और ‘वास्तविक वृद्धि - 4.8%’ प्राप्त हुआ 


छठी पंचवर्षीय योजना (1980-1985)
• छठी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1980 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘ग़रीबी निवारण और आर्थिक विकाश’ पर विशेष ध्यान दिया गया था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल रही - 'लक्ष्य वृद्धि - 5.2%’ और ‘वास्तविक वृद्धि – 5.4%’ प्राप्त हुआ 

सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-1990)
• सातवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1985 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘रोजगार, शिक्षा और स्वस्थ’ पर विशेष ध्यान दिया गया 
• यह पंचवर्षीय योजना ‘जान W मिलर मॉडल’ पर आधारित था
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल रही - 'लक्ष्य वृद्धि – 5.0%’ और ‘वास्तविक वृद्धि – 6.01%’ प्राप्त हुआ 
• इस पंचवर्षीय योजना को ‘वस्तु मजदूरी मॉडल’ के नाम से जान जाता है


आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-1997)
• आठवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1992 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘रोजगार वृद्धि, आधुनिकरण और आत्मनिर्भरता’ पर विशेष ध्यान दिया गया 
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह सफल रही - 'लक्ष्य वृद्धि – 5.6%’ और ‘वास्तविक वृद्धि – 6.8%’ प्राप्त हुआ 

नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002)
• नौवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1997 में हुई थी 
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी तरह असफल रही – अंतर्राष्ट्रीय मंदी के कारण


दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007)
• दसवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2002 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘गरबी और बेरोजगार हटाने’ पर विशेष ध्यान दिया गया 
• यह पंचवर्षीय योजना पूरी असफल रही - 'लक्ष्य वृद्धि – 8.0%’ और ‘वास्तविक वृद्धि – 7.7%’ प्राप्त हुआ 

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012)
• ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘तीव्रता और समावेशी विकाश’ पर विशेष ध्यान दिया गया 
• यह पंचवर्षीय योजना असफल रही - 'लक्ष्य वृद्धि – 9.0%’ और ‘वास्तविक वृद्धि – 7.9%’ प्राप्त हुआ 


12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017)
• 12वीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2012 में हुई थी 
• इस पंचवर्षीय योजना में ‘तीव्रता और समावेशी विकाश’ पर विशेष ध्यान दिया गया 
• बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल मार्च 2017 में पूरा हो गया 
• 2014 में निर्वाचित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार ने योजना आयोग के विघटन की घोषणा की थी

No comments:

Post a Comment