सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न (General Science Most Important Question and Answer) Set - 82


General Science Question and Answer – Set 82

01. कृत्रिम श्वसन के लिए किन गैसों का मिश्रण प्रयोग करते हैं?
उत्तर- ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण

02. कैंसर का अध्ययन क्या कहलाता है?
उत्तर- ऑन्कोलॉजी

03. कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया द्वारा कौनसी गैस प्राप्त होती है?
उत्तर- ऐसीटिलीन

04. कोशिका में पाए जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण उत्सर्जी पदार्थ कौनसा है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड, अमोनिया

05. कौन मनुष्य में उत्सर्जी अंग नहीं है?
उत्तर- अग्नाशय


06. कौन मानव में डायलिसिस थैली है?
उत्तर- नेफ्रॉन

07. कौनसी अविमिय राशि है?
उत्तर- विकृति

08. ---------- एक सदिश राशि है?
उत्तर- आयतन

09. कौनसी गैस ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है?
उत्तर- मीथेन

10. कौनसी गैस प्रदूषण का मुख्य घटक है?
उत्तर- कार्बन मोनो ऑक्साइड


11. कौनसा अधिक प्रत्यास्थ है?
उत्तर- स्टील

12. कौनसा उपयोगी पदार्थ जो क्षार एवं नाइट्रोजन से युक्त होता है?
उत्तर- एल्केलॉइड

13. कौनसा रोग गोणिका वृक्क शोथ के कारण हो सकता है?
उत्तर- चिरकालीन वृक्क शोथ

14. कौनसी ऊँचाई भूस्थिर उपग्रहों की है?
उत्तर- 36,000 km

15. कौनसी पोत (vessel) किडनी में रक्त लाती है?
उत्तर- रेनाल धमनियां (Renal Arteries)


16. क्यूसेक से क्या मापा जाता है?
उत्तर- जल का बहाव

17. क्रियोटिनीन किस के मूत्र में पाया जाता है?
उत्तर- गर्भवती एवं दुग्धपान कराने वाली महिला के मूत्र में

18. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?
उत्तर- कैलोरी

19. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है?
उत्तर- कॉकरोच में

20. गवीनी ट्यूब की लंबाई कितनी होती है?
उत्तर- 26 सेमी


21. गार्डन नास्टरशियम, घास, पिस्तिया में उत्सर्जन हेतु कौनसी विशेष संरचना होती है?
उत्तर- हाइडाथोड

22. गुर्दे (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है?
उत्तर- नेफ्रॉन

23. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है?
उत्तर- वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण

24. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती है?
उत्तर- क्योंकि वे अति तिव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है, जो उसका नियंत्रण करती है

25. चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती है?
उत्तर- स्थितिज ऊर्जा

No comments:

Post a Comment