ओलंपिक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Olympic Related Questions)


IOA
• Indian Olympic Association (भारतीय ओलंपिक संघ)
• Founded: 1927
• President: P. T. Usha
• Headquarters: New Delhi
• Secretary General: Rajeev Mehta

IOC
• International Olympic Committee (अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति)
• Headquarters: Lausanne, Switzerland
• President: Thomas Bach
• Founded: 23 June 1894, Paris, France
• Founders: पियरे डी कौबर्टिन, डेमेट्रियोस विकेलस
• Director General: क्रिस्टोफ़ डी केपर


ओलंपिक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Olympic Related Questions)

Q. ओलंपिक खेल कितने प्रकार के होते हैं? - 4 प्रकार के (ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक ओलंपिक औरब यूथ ओलंपिक)

Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है? - लुसान (स्विट्जरलैंड)

Q. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई? – एथेंस (यूनान) में 1896 में

Q. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है? - माइकल फेल्प्स

Q. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है? - 4 वर्ष

Q. ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है? – अभिनव बिंद्रा

Q. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है? – कर्णम मल्लेश्वरी

Q. ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया? - 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में

Q. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं? - 5

Q. ओलंपिक पदक विजेता ‘वरिंदर सिंह’ का निधन हुआ वे कौन थे? - हॉकी खिलाडी

Q. ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्ज्वलित की जाती है? - ओलंपिक मशाल 65% ब्यूटेन (सिगरेट लाइटर वाली गैस) और 35% प्रोपेन (LPG) के मिश्रण से

Q. भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था? – 1980 में (मॉस्को)

Q. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था? - सन 1900

Q. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है? – हाकी


ओलंपिक से संबंधित कुछ करंट प्रश्न (Olympics Current Affairs)

Q. किसने ‘भारतीय ओलंपिक संघ’ और ‘अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है? - नरिंदर बत्रा (महासचिव: राजीव मेहता)

Q. कहाँ के मुख्यमंत्री ने 'राज्य ओलंपिक' का उद्घाटन किया है? - छत्तीसगढ़ (CM: Bhupesh Baghel)

Q. किस राज्य ने 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों' उद्घाटन किया है? - राजस्थान

Q. 2008 के बाद पहली बार ओलंपिक में पहुंची? - अमरीकी फुटबॉल टीम

Q. 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक किस देश में आयोजित किया जायेगा? - फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा


Q. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए? - अनिल खन्ना

Q. उत्तर पूर्व ओलंपिक 2022 खेल के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौनसा शहर में हुआ? - शिलोंग (Meghalaya)

Q. कहाँ के मुख्यमंत्री ने राज्य के ओलंपिक का उद्घाटन किया है? - छत्तीसगढ़ (CM: Bhupesh Baghel)

No comments:

Post a Comment