general knowledge questions | general knowledge questions with answers | general knowledge questions with answers in hindi


General Knowledge Questions | General Knowledge Questions with Answers

Part- 08

01. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है? – गुरु शिखर

02. अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए? – 1961

03. अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ? – 1969

04. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे? – चाणक्य (कौटिल्य)

05. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी? – चाणक्य (कौटिल्य)

06. अर्द्धपारदर्शक वस्तु कौन-सी है? -- तेल लगा हुआ कागज़


07. अलप्तगीन की मृत्यु के पश्चात् कौन गद्दी पर बैठा? -- सुबुक्तगीन

08. अलफ़तगीन का गुलाम तथा दमाद कौन था? -- सुबुक्तगीन

09. अलबरूनी कौन था? -- वे प्रसिद्ध इतिहासविद्, गणितज्ञ, भूगोलवेत्ता, खगोल एवं दर्शनशास्त्र के ज्ञाता थे, जो भारत-आक्रमण के समय महमूद ग़ज़नवी के साथ भारत आये थे

10. अल्का तोमर किस खेल स्पर्धा से संबंध है? – कुश्ती से आधार पर

11. अल्ट्रासोनिक तरंग का मात्रक क्या हैं? – हर्ट्ज

12. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की? – रदरफोर्ड

13. अल्फा (α) किरणें है? – He++ आयन

14. अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है --310

15. अवतल दर्पण के कोई उपयोग -- बड़ी फोकस दूरी का अवतल दर्पण हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है

16. अवतल दर्पण के मुख्य अक्ष पर कोई वस्तु किस स्थान पर रखी जाये जिससे इस वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सके , जिसकी माप वस्त की लम्बाई के बराबर है? -- अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर


17. अवतल दर्पण में, किसी वस्तु की छवि? -- जब वस्तु वक्रता के केंद्र से परे होती है, तो छवि वास्तविक, उल्टी और छोटी बनती है

18. अवतल लेंस की पॉवर क्या है? -- पॉजिटिव

19. अविन्दुकता दृष्टिदोष वाले व्यक्ति के चश्में में किस प्रकार का लेंस उपयोग कर दोष का निवारण किया जाता है? -- बेलनाकार लेंस

20. अशोक चक्र को कब अपनाया गया? – 26 जनवरी 1950

21. अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? -- 24

22. अश्रु गैस (Tear Gas) का रसायनिक नाम है? –क्लोअरो ऐसीटोफिनोन

23. अश्रु गैस (Tear gas) है? – अमोनिया

24. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है? – विश्राम जड़त्व

25. असदिश राशि है? -- दाब, ऊर्जा, कार्य

26. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ? – 1920


27. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

28. अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? – प्रकीर्णन

29. अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? – प्रकीर्णन

30. अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्य  है? – कैल्सियम फॉस्फेतट

31. अस्पितालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्तह ऑक्सीतजन किन गैसों का मिश्रण होता है? – ऑक्सींजन एवं हीलियम

32. आँख का वह भाग जहाँ वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है? -- दृष्टि पटल

33. आँख की पुतली का आकार किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है? -- परितारिका

34. आँख के तीसरे प्रकार के दोष को क्या कहते हैं? -- अबिंदुकता

35. आँख में प्रकाश का अपवर्तन किसके द्वारा किया जाता है? -- कॉर्निया

36. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा किसे द्वारा नियंत्रित होती है? -- पुतली


37. आँसू गैस (Tear Gas) में प्रयुक्त  होता है? – क्लोशरो ऐसिटोक्यूीसोन

38. आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है? – एस्कार्बिक एसिड

39. आइंस्टीन के प्रकाश सिद्धांत की पुष्टि 1921 में किसके द्वारा की गई? -- कॉम्पटन

40. आइसोटोन (Isotones) होते है? – समान संख्या में न्यूट्रॉन

41. आइसोहाइट रेखा नक्शे में किसका युग्मक बिंदु हैं? – समवर्षा

42. आई.सी.सीद्वारा किस क्रिकेटर को ‘बींसवी शताब्दी का क्रिकेटर’ घोषित किया गया है? --- कपिलदेव

43. आईने अकबरी का लेखक कोन था? – अबुल फजल

44. आईपीएल 2019 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था? -- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद

45. आईपीएल 2019 की विजेता टीम कौन सी है? -- मुंबई इंडियंस

46. आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता था -- डेविड वॉर्नर


47. आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन घोषित किया गया था? -- शुभमन

48. आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था? -- राहुल चाहर

49. आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया था? -- जसप्रीत बुमराह

50. आईपीएल 2020 इमर्जिंग प्लेयर कौन था -- देवदत्त पादिक्कल

51. आईपीएल 2020 का आयोजन किस देश में किया गया -- यूएई में

52. आईपीएल 2020 का एंथम क्या था -- आएंगे हम वापस

53. आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी dream11 में किस कंपनी को रिप्लेस किया था? -- VIVO

54. आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी बनी dream11 को टाइटल स्पॉन्सर कितने रुपए में मिली है? -- 222 करोड रुपए

55. आईपीएल 2020 के एक ईनिंग में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है -- वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)

56. आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप किसको मिला है -- केएल राहुल (670 रन)


57. आईपीएल 2020 में कितनी टीम ने हिस्सा लिया -- 8

58. आईपीएल 2020 में पर्पल कैप किसे दिया गया था? -- इमरान ताहिर

59. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा अधिक शतक किसने लगाया -- एबी डिविलियर्स (5)

60. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए – ishan kishan (30 sixes)

61. आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है? -- सनराइजर्स हैदराबाद

62. आईपीएल के पहले संस्करण का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था -- डी वी वाय पाटील स्टेडियम

63. आईपीएल में 100 मेंच जीतने वाले पहले कप्तान कौन है? -- महेंद्र सिंह धोनी

64. आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन है -- क्रिस गेल

65. आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दिया जाता है? -- सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को

66. आईपीएल में किस टीम ने सर्वाधिक जीत हासिल की है? -- मुंबई इंडियंस


67. आईपीएल में पर्पल कैप किसे दिया जाता है -- सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को

68. आकाश में इंद्रधनुष का बनना प्रकाश की कौन-सी प्राकृतिक घटना है? -- विक्षेपण

69. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं? प्रकाश के अपवर्तन के कारण

70. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पुन्न- होती है? – NO

71. आग बुझाने में काम आने वाली गैस है? – CO2

72. आग बुझाने में कौनसी गैस प्रयोग की जाती है? – कार्बन डाइऑक्साइड

73. आगा खां कप किस खेल से संबंधित है? – हॉकी

74. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?— संयुक्त राज्य अमरीका

75. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प  बहुतायत से प्रयुक्तय हो रहे हैं। इन लैम्पों  में किसका उपयोग करते हैं? – सोडियम



No comments:

Post a Comment