Free GK Mock Test in Hindi | Online GK Quiz Mock Test


Free GK Mock Test in Hindi | Online GK Quiz Mock Test

Part- 11

565. निजी क्षेत्र के काशीनाथ सेठ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है? – भारतीय स्‍टेट बैंक में

566. निजी क्षेत्र की विमानन कम्‍पनी एयर सहारा का अधिग्रहण किस कम्‍पनी ने अप्रैल 2007 में किया? – जेट एयरवेज

567. निजी क्षेत्र की कौन सी कम्‍पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्‍पनी है? – रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड

568. निगम कर लगाया जाता है? – कम्‍पनियों की आय पर

569. निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है? – केन्‍द्र सरकार द्वारा

570. निक्‍की (Nikkei) क्‍या है? – टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक


571. निक्‍की (Nikkei) क्‍या है? – टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक

572. नास्‍दैक (Nasdaq) क्‍या है? – अमेरिका का शेयर बाजार

573. नाश्‍दाक (NAsdaq) ने किस शहर से एशिया में अपना व्‍यापार प्रारम्‍भ किया है? – मैसूर से

574. नाम, शब्‍द, प्रतीक या आदर्श वाक्‍य या इनका संयोजन ट्रेड मार्क के अन्‍तर्गत आता है फार्मूले, पैटर्न, डिवाइस या सूचना का विशिष्‍ट तरीके से संग्रहण के रूप में किसे परिभाषित किया गया है? – ट्रेड सीक्रेट

575. नाबार्ड (NABARD) की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? – छठवी पंचवर्षीय योजना की अवधि में

576. नाबार्ड (NABARD) , जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, क्‍या है? – बैंक

577. नवीन राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्‍तर्गत साक्षरता दर 75 प्रतिशत कर लेने की क्‍या समय सीमा निर्धारित की गई है? – सन् 2005 तक

578. नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थी? – 31 मार्च, 2002 को

579. नवगठित एन-एच.बी. रेसीडेक्‍स सूचकांक का प्रारम्‍भ में किन पाँच शहरों में प्रचलन किया गया है? – दिल्‍ली, मुम्‍बई, बंगलुरू, कोलकाता और चेन्‍नई में

580. नरेगा (NREGA) शब्‍द का पूर्णरूप है? – National Rural Employement Guarantee Act (इस इसका नाम बदलकर महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी अधिनियम कर दिया गया है)


581. नफेड (NAFED) की स्‍थापना किस उद्देश्‍य की पूर्ति हेतु की गई है? – कृषि उपजों के विपणन के लिए

582. नदी घाटी परियोजनाओं को किसने आधुनिक भारत के मन्दिर की संज्ञा दी थी? – जवाहरलाल नेहरू ने

583. नंजुनदप्‍पा समिति (1993) का सम्‍बन्‍ध किस विषय से था? – रेल भाड़ा विषय से

584. धूम मचा दे, रंग जमा दे यह किस उत्‍पाद की विज्ञापन पंक्ति है? – पान पराग की

585. द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है? – प्रधानमंत्री

586. देश में सीमा शुल्‍क की अधिकतम दर क्‍या है? – 20 प्रतिशत

587. देश में सर्वाधिक शहरी आबादी राजधानी दिल्‍ली में है, यह शहरी आबादी का प्रतिशत कितना है? – 93.2 %

588. देश में सड़क परिवहन सम्‍ब‍न्‍धी माँग की लगभग कितनी प्रतिशत आवश्‍यकता राष्‍ट्रीय राजमार्ग द्वारा पूरी की जाती है? – 40 %

589. देश में विदेशी निवेश के वास्‍तविक प्रवाह को बढ़ाने व परियोजनाओं के वास्‍तविक रूप में स्‍थापित होने को सुनिश्चित करने के लिए किस प्राधिकरण की स्‍थापना की गई है? – विदेशी निवेश कार्यान्‍वयन प्राधिकरण

590. देश में किस शहर की जनसंख्‍या सर्वाधिक है? – वृहत मुम्‍बई की


591. देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं (चावल एवं गेहूँ) का संकटरोधी भण्‍डार (बफर स्‍टॉक) किस संस्‍था द्वारा बनाया जाता है? – भारतीय खाद्य निगम (FCI)

592. देश के हिन्‍दी भाषी क्षेत्रों में से पहला पूर्णरूप से साक्षर जिला किसे घोषित किया गया था? – नरसिंहपुर (मध्‍यप्रदेश) को

593. देश के महान सांख्यिकीवेत्‍ता डॉ. प्रसांत चन्‍द्र महालनोबिस का जन्‍म दिवस (29 जून) अब किस रूप में मनाया जाएगा? – राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय दिवस

594. देश के 150 जिलों में प्रारंभ किए गए काम के बदले अनाज योजना में सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्‍य है? – उड़ीसा (18 जिले)

595. देश की प्रथम डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना मुम्‍बई में किस वर्ष की गई थी? – 8 नवम्‍बर, 1996 को

596. देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना कब की गई है? – 8 नवम्‍बर, 1996 ई. में

597. देश का पहला राज्‍य कौनसा है जिसके सभी विकास खण्‍डों को कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है? – आन्‍ध्रप्रदेश

598. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्‍त्री ने तैयार किया था? – पी. सी. महालनोबिस ने

599. दूध के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान है? – पहला

600. दुलहस्‍ती जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य की बहुउद्देश्‍यीय परियोजना है? – जम्‍मू-कश्‍मीर की


601. दुर्गापुर इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से बनाया गया था? – ब्रिटेन के सहयोग से

602. दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन है? – कार्ल मार्क्‍स

603. दामोदर घाटी निगम द्वारा किन चार बड़े बाँधों का निर्माण कराया था? – तिलैया, कोनार, मैथान तथा पंचेट

604. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्‍त तक साक्षरता दूर करने का लक्ष्‍य है? – 75 प्रतिशत

605. दलाल स्‍ट्रीट कहाँ पर स्थित है? – मुम्‍बई

606. दक्षेस (SAARC) की स्‍थापना कब हुई थी? – 1985 में

607. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगइन (SAARC) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है? – काठमाण्‍डू

608. द थ्‍योरी ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ पुस्‍तक के लेखक है? – डब्‍ल्‍यू. ए. लेविस

609. द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडी भारत के किस शहर में स्थित है? – शिमला में

610. तम्‍बाकू उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश है? – चीन


611. डो जोन्‍स (Dow Jones) क्‍या है? – न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज का बाजार शेयर सूचकांक

612. डो जोन्‍स (Dow Jones) क्‍या है? – न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर बाजार

613. डो जोन्‍स (Dow Jones) किस स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर सूचकांक है? – न्‍यूयार्क

614. डॉलेक्‍स (DOLEX) किस स्‍टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक है? – मुम्‍बई

615. डॉ. विजय केलकर कौनसे वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष थे? – तेरहवें वित्‍त आयोग के

616. डॉ. ए. पी. जे. कलाम ने किस वर्ष तक भारत के एक विकसित राष्‍ट्र बन जाने की आशा व्‍य‍क्‍त की है? – 2020

617. डाभोल पॉवर प्‍लांट किस राज्‍य में है? – महाराष्‍ट्र में

618. डवाकरा (DWCRA) से क्‍या अभिप्राय है? – ग्रामीण क्षेत्र में महिला और बाल विकास कार्यक्रम

619. डब्‍ल्‍यू. ई. एफ. (WEF) का पूर्ण विस्‍तार है? – World Economic Forum

620. डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ का क्‍या अर्थ है? – वर्ल्‍ड वाइड फण्‍ड फॉर नेचर

621. ट्रैक्‍टर पर उत्‍पाद शुल्‍क की दर क्‍या है? – शून्‍य



No comments:

Post a Comment