100 Important Indian Economy Gk Questions Answer In Hindi 2021


100 Important Indian Economy Gk Questions Answer In Hindi 2021

Part- 12

622. ट्रायसेम (TRYSEM) क्‍या है? – ग्रामीण युवकों को स्‍वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम

623. ट्राइफेड (Tribal Co-operative Marketing Development Feberation of India Ltd.-TRIFED) की स्‍थापना कब की गई? – 1987 में

624. टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील कम्‍पनी (TISCO) की स्‍थापना कब हुई थी? – 1907 में

625. टाइम्‍स ऑफ इण्डिया सर्वेक्षण द्वारा वर्ष 2008 के लिए किस उद्योगपति को बिजनेस पर्सन घोषित किया गया है? – रतन टाटा को

626. जीवन बीमा का राष्‍ट्रीयकरण कब हुआ? – 1956 में

627. जी-15 संगठन की सदस्‍य संख्‍या वर्तमान में कितनी है? – 19 सदस्‍य देश


628. जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्‍य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है उसे क्‍या कहा जाता है? – बैंक दर

629. जानकीरमन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया था? – प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच के लिए

630. जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया था? – बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु

631. जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह है? – न्‍हावा-शेवा

632. जब सीमान्‍त आगम शून्‍य होता है तो माँग की लोच कितनी होगी? – ईकाई के बराबर

633. जब चालू कीमतों पर वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए कुल माँग इनकी आपूर्ति की तुलना में अधिक हो जाती है, तो कौनसी मुद्रा स्‍फीति प्रकट होती है? – माँग प्रेरित स्‍फीति

634. जब कोई सरकार अपनी आय से अधिक व्‍यय करती है, तो ऐसे आधिक्‍य (Excess) को क्‍या कहा जाता है? – बजट घाटा (Budget Deficit)

635. जब कुल राजस्‍व के समान ही कुल लागत होती है तब उस स्थिति को क्‍या कहते हैं? – संतुलन-स्‍तर बिन्‍दु (Break-even point)

636. जनसंख्‍या वृद्धि का ज्‍यामि‍तीय सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया हे? – टी. आर. मात्‍थस ने

637. जनसंख्‍या घनत्‍व (Population density) से क्‍या तात्‍पर्य है? – प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या


638. जनवरी 1950 में जयप्रकाश नारायण ने एक योजना बनाई उस योजना का नाम बताइए? – सर्वोदय योजना

639. चुँगी एक कर है? – नगरपालिका द्वारा या स्‍थानीय निकायों द्वारा शहर में लाए गए माल पर लगाया जाता है

640. चाय के उत्‍पादन एवं उपभोग में विश्‍व में किस देश का प्रथम स्‍थान है? – भारत

641. चतुर्थ योजना में दो मुख्‍य उद्देश्‍य निर्धारित किए गए? – स्थिरता के साथ संवृद्धि और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति

642. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्‍भ की गई थी? – 1 अप्रैल, 1969

643. चक्रीय बेरोजगारी से क्‍या तात्‍पर्य है? – व्‍यापार चक्रों के कारण उत्‍पन्‍न हुई बेरोजगारी

644. घाटे की वित्‍त व्‍यवस्‍था (Deficit Financing) का अर्थ है? – आगम (Revenue) से अधिक खर्च करना

645. ग्रेशम का नियम है? – बुरी मुद्रा, अच्‍छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है

646. ग्रेशम का नियम किससे सम्‍बन्धित है? – मुद्रा के प्रचलन से

647. ग्रामीण समृद्धि योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए ग्रामीण महिलाएं अपना बचत खाता खोल सकती है? – ग्रामीण डाकघरों में


648. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्‍थापना कब की गई थी? – 1969 में

649. ग्रामीण विद्युततीकरण निगम की स्‍थापना किस वर्ष के दौरान की गई? – 1969

650. ग्रामीण विकास हेतु राष्‍ट्रीय कोष किसके द्वारा संचालित होता है? – प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली एक समिति द्वारा

651. ग्रामीण विकास के लिए ऋण देने वाला नाबार्ड (NABARD) क्‍या है? – बैंक

652. ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवी पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया है? – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना में

653. ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवीं पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया है? – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना

654. ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्‍साहन देने के लिए महिला समृद्धि योजना कब प्रारम्‍भ की गई थी? – 2 अक्‍टूबर, 1993 को

655. ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसी बेरोजगारी पाई जाती है? – मौसमी बेरोजगारी

656. ग्‍यारहवी पंचवर्षीय योजना की मध्‍यावधि समीक्षा में औसत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्‍य 9% से घटाकर कितना कर दिया है? – 8.1%

657. ग्‍यारहवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक है? – वर्ष 2007-12 तक


658. ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है? – 2007-12

659. ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है? – 2007-12

660. गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीम किससे सम्‍बन्धित है? – स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से

661. गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीम किससे संबंधित है? – स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से

662. गैर-निष्‍पादन परिसम्पित्तियों के मामले में वित्‍तीय संस्‍थानों में अग्रणी स्‍थान किसका है? – भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)

663. गेहूँ, चना, सरसों और मक्‍का में से खरीफ की फसल कौनसी है? – मक्‍का

664. गुलाबी क्रान्ति से किसकी उत्‍पादन वृद्धि का आशय होता है? – झींगा मछली उत्‍पादन

665. गिल्‍ट बाजार का क्‍या अर्थ है? – सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार

666. गरीबी हटाना तथा आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति किस पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्‍य था? – पाँचवी पंचवर्षीय योजना का

667. गरीबी हटाओ और न्‍याय के साथ संवृद्धि के नारे कब दिए गए? – 1970 के दशक के प्रारम्‍भ में


668. गरीबी उन्‍मूलन और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति ये दो प्रमुख उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना से सम्‍बन्धित थे? – पाँचवी पंचवर्षीय योजना

669. खुले बाजार की क्रियाएं (Open Market Operations) किस नीति का अंग है? – साख नीति का

670. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है? – रोम (इटली) में

671. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत की गई थी? – दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत

672. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs) को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्‍तुति किस समिति ने की थी? – 1989 में गठित ए. एम. खुसरो समिति

673. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थी? – ए. एम. खुसरो समिति

674. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थी? – प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्‍यक्षता में 1989 में गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने

675. क्‍लोज्‍ड इकोनोमी से तात्‍पर्य किस अर्थव्‍यवस्‍था से है? – जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते

676. क्‍लोज्‍ड इकॉनोमी (Closed Economy) से तात्‍पर्य किस अर्थव्‍यवस्‍था से है? – जिसमें आयात तथा निर्यात नहीं होते

677. क्‍लोज्‍ड इकॉनोमी (Closed Economy) किसे कहते हैं? – जिसमें आयात व निर्यात नहीं होते

678. क्रिसिल केयर, इक्रा क्‍या है? – क्रेडिट रेटिंग एजेंसी



No comments:

Post a Comment