प्रिंटर (printer) क्या हैं, प्रकार


प्रिंटर क्या हैं (What is Printer in Hindi)
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है


प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस है जिसका उपयोग डिजिटल सूचना को कागज पर छापने के लिए किया जाता हैं, यह कम्प्युटर का बाहरी आउटपुट डिवाईस होता है, जो कम्प्युटर में सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में परिवर्तित करने का काम करता हैं

प्रिंटर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में स्टोर किये गए डाटा को (यह डाटा ईमेज, टेक्स्ट रूप में हो सकता हैं) एक पेज में प्रिंट करता है, यह पेज साइज के अनुसार छोटा या बड़ा हो सकता है, तथा जिससे हम उस प्रिंट किए गए पेज का उपयोग अनेक कार्यों के लिए कर सकते है

Types of Printer (प्रिंटर के प्रकार)
• इंक जेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
• इम्पैक्ट प्रिंटिंग (Impact Printing)
• चेन प्रिंटर (Chain Printer)
• डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
• डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
• नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटिंग (Non-Impact Printing)
• पोर्टेबल प्रिंटर (Portable Printer)
• फोटो प्रिंटर (Photo Printer)
• बैंड प्रिंटर (Band Printer)
• मल्टीफंक्शनल/ऑल इन वन प्रिंटर (Multi functional / All in one Printer)
• लाइन प्रिंटर (Line Printer)
• लेजर प्रिंटर (Lager printer)


No comments:

Post a Comment