स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आने लगी है (non removable battery in smartphone)


स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आने लगी है (non removable battery in smartphone)

आप जानते हो कि वर्तमान समय के स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल बैटरी आती है जबकि पहले कि स्मार्ट फोन में रिमूवल बैटरी आती थीं जिसे हम आसानी से Smartphone से निकाल सकते थे लेकिन आजकल स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल बैटरी आने का क्या कारण है क्या आप जानते हो नहीं तो चलिए हम बताते हैं

गाइज बैटरी को  रिमूवल नॉनकरने के पीछे मुख्य तीन कारण है

01. स्मार्टफोन की बैटरी का फटना
चलिए आपको ले चलता हूं उस पुराने टाइम है जब हर फोन की बैटरी रिमूवेबल होती थी। तब आपने न्यूज सुना ही होगा की इस फोन की बैटरी फट गई। फोन चार्जिंग में लगा हुआ था गेम खेलते खेलते फोन पर बैठरी फट गई और दुर्घटना हो गई। लेकिन अब ऐसी न्यूज़ खत्म सी हो गई है।


उस समय जिस फोन की बैटरी फटती थी। उसकी न्यूज अखबार में भी छपती थी। जिस कारण उस फोन की कंपनी का नाम खराब होता था। क्योंकि जब फोन कि ओरिजिनल बैटरी खराब हो जाती थी तब लोग उसमें लोकल बैटरी लगा देते थे। जिसके कारण बैटरी फटने के चांस ज्यादा होते थे और अब ऐसा नहीं होता है क्योंकि अगर अब बैटरी खराब होती है तो उसे चेंज करवाने के लिए कस्टमर केयर पर जाना पड़ता है और वहां पर ओरिजिनल बैटरी मिलती है जिस कारण बैटरी फटने के चांस बहुत कम होते हैं

गाइज कंपनी नॉन रिमूव बैटरी इसलिए लगाती है ताकि कोई लोग लोकल बैटरी ना लगाएं और अगर बैटरी खराब होती है तो लोग उन कंपनी के द्वारा प्रोवाइड की गई सर्विस का प्रयोग करें जिस कारण उसका नाम और ब्रांडिंग बचा रहे

02. स्मार्टफोन को पतला होना
आप सभी जानते ही हो कि पुराने समय के स्मार्टफोन की तुलना में आज के स्मार्टफोन काफी पतला और एडवांस होते हैं जिससे आपको और हमें बहुत अच्छा लगता है
आजकल के मोबाइल फोन आगे की तुलना में पतला और यूजर बेस होता है जिससे यूजर आकर्षित होने के साथ-साथ मोबाइल की बिक्री और अधिक बढ़ गई इससे कंपनी को ओर अधिक फायदा हुआ


03. मोबाइल फोन को वाटर प्रूफ बनाने की टेकनिक
गाइज आपने कभी ना कभी सुना ही होगा वाटरप्रूफ मोबाइल के बारे में, तो हम आपको बता दें कि वाटर प्रूफ मोबाइल बनने के लिए स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल बैटरी होना अति आवश्यक है जिससे मोबाइल के अंदर थोड़ा सा भी पानी ना जा सके तभी तो वाटरप्रूफ मोबाइल बनेगा यही कारण है कि मोबाइल के बैटरी नॉन रिमूवल बैटरी होने का 

मोबाइल फोन के बैटरी नॉन रिमूवल बैटरी होने के पीछे और भी कई कारण है लेकिन यही तीन मुख्य कारण है जिसके वजह से स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल बैटरी आती है


No comments:

Post a Comment