गलनांक या द्रवणांक (melting point) क्या हैं - गलनांक पर दाब का प्रभाव


01. गलनांक या द्रवणांक (melting point) क्या हैं?
उत्तर- द्रवणांक वह ताप जिसपर कोई ठोस पदार्थ द्रव में परिवर्तित होने या पिघलने लगता है उसे गलनांक या द्रवणांक (melting point) कहते हैं?

02. पदार्थ के द्रवण की गुप्त उष्मा किसे कहते है?
उत्तर- वायुमण्डलीय दाब पर किसी ठोस पदार्थ के 1kg को, उसके द्रवणांक पर द्रव आवस्था करने के लिए जितनी उष्मा की आवश्यकता होती है, उसे उस पदार्थ के द्रवण के गुप्त उष्मा कहते है
बर्फ के द्रवण की उष्मा = 3.347×10 के power 5 होता है

गलनांक या द्रवणांक (melting point) पर दाब का प्रभाव
उन पदार्थों के द्रवणांक दाब बढ़ाने से बढ़ जाते हैं, जिनका आयतन गलने पर बढ़ जाता है। जैसे-मोम, ताँबा आदि।
उन पदार्थों के द्रवणांक दाब बढ़ाने से घट जाता है, जिनका आयतन गलने पर घट जाता है। जैसे- बर्फ, ढलवाँ लोहा आदि


No comments:

Post a Comment