सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न (General Science Most Important Question and Answer) Set - 26


General Science Question and Answer (Set - 26)

01. अत्यधिक तीब्रता वाले प्रकाश जब नेत्र पर पड़ता है तो पुतली की साइज --------- हो जाती है? 
उत्तर- छोटी

02. अबिन्दुकता नेत्र दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में किस तरह के लेंस से दोष का निवारण होता है? 
उत्तर- बेलनाकार लेंस से

03. अभिनेत्र लेंस किस प्रकार का लेंस है? 
उत्तर- उत्तल लेंस

04. उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को किस यंत्र का प्रयोग करना चाहिए? 
उत्तर- स्प्रिंग घड़ी

05. जल को प्रदूषित करने वाले मल पदार्थ, खाद अपशिष्ट जैसे संदूषक क्या कहलाते हैं? 
उत्तर- जैविक संदूषक   


06. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है?  
उत्तर- अपवर्तन के सिद्धांत

07. पैन और अन्य बर्तनों में टेफ्लान कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि टेफलोन का -------- अधिक होता है जो चीजों को चिपकने से रोकता है? 
उत्तर- गलनांक

08. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया केवल ---------- की उपस्थिति में होती है?
उत्तर- प्रकाश

09. प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती हैं क्योंकि दाब बढ़ जाने से --------- बढ़ जाता हैं? 
उत्तर- क्व्थनांक

10. बीटा किरणें, चुम्बकीय क्षेत्र तथा ---------- क्षेत्र दोनों के द्वारा विक्षेपित हो जाती है?
उत्तर- विद्युत क्षेत्र


11. मानव शरीर में रक्त को साफ करने का कार्य कौन करता है?
उत्तर- किडनी (वृक्क)

12. यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा? 
उत्तर- 12 घण्टे का

13. यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण ---------- घट जायेगा?
उत्तर- 2%

14. RBC का फुलफॉर्म क्या होता है? Red Blood Cells (लाल रक्त कोशिका)

15. विद्युत उपकरण में सुरक्षा डिवाइस किसे कहते है?
उत्तर- फ्यूज


16. वॄक्क का भार होता है? 
उत्तर- 150 ग्राम

17. वेन्चुरीमीटर से क्या मापा जाता हैं?
उत्तर- जल के प्रवाह की दर को

18. शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है?
उत्तर- शिरा

19. सर्दियों में स्वेटर निकालते समय चटचटाहत की ध्वनि सुनाई पड़ती है क्योंकि?
उत्तर- घर्षण से विद्युत आवेश उत्पन्न होते हैं

20. सूअरों में स्वाइन फ्लू बीमारी का कारण क्या है? 
उत्तर- इंफ्लुएंजा नामक वायरस


21. सोना का लैटिन नाम क्या होता हैं?
उत्तर- औरम (Au - 79)

22. स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का निचला हिस्सा ---------- का बनाया जाता है? 
उत्तर- तांबे

23. हड्डियों तथा सीमेंट में कौनसा तत्व समान रूप में पाया जाता हैं?
उत्तर- कैल्सियम (Ca)

24. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं, यह किसके कारण से सम्भव होता है?
उत्तर- अनुनाद के कारण

25. ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी को क्या कहते है?
उत्तर- धमनी


No comments:

Post a Comment