ग्रीन हाउस/ग्रीन हाउस प्रभाव या हरितगृह प्रभाव (greenhouse effect) | ग्रीनहाउस गैसें | मानव द्वारा निर्मित या संश्लेषित ग्रीन हाउस गैसें


ग्रीन हाउस/ग्रीन हाउस प्रभाव या हरितगृह प्रभाव (greenhouse effect) क्या है
ग्रीनहाउस प्रभाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैसें वातावरण के तापमान को अपेक्षाकृत अधिक बनाने में मदद करतीं हैं। इन ग्रीनहाउस गैसों में कार्बन डाई आक्साइड, जल-वाष्प, मिथेन आदि शामिल हैं। यदि ग्रीनहाउस प्रभाव नहीं होता तो शायद ही पृथ्वी पर जीवन नहीं होता, क्योंकि तब पृथ्वी का औसत तापमान -18° सेल्सियस होता न कि वर्तमान 15° सेल्सियस
धरती के वातावरण के तापमान को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं जिसमें से ग्रीनहाउस प्रभाव एक 


ग्रीनहाउस गैसें
वातावरण में प्रकृतिक रूप से पायी जाने वाली ग्रीनहाउस गैसें (GHG) निम्न हैं
• कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) (सबसे प्रमुख ग्रीनहाउस गैस)
• मीथेन (CH4)
• जल वाष्प
• नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
• फ्लुओरीनीकृत गैसें

मानव द्वारा निर्मित या संश्लेषित ग्रीन हाउस गैसें निम्न हैं
• हाइड्रो फ़्लोरोकार्बन (HFCs)
• सल्फर हेक्साक्लोराइड (SF6)
• पर फ़्लोरोकार्बन’ (PFCs)
• क्लोरोफ़्लोरोकार्बन (CFCs)


No comments:

Post a Comment