नाइट्रिक अम्ल (Nitric acid) किसे कहते हैं? | नाइट्रिक अम्ल का उपयोग | नाइट्रिक अम्ल के भौतिक गुण | नाइट्रिक अम्ल का नुकसान


नाइट्रिक अम्ल (Nitric acid) किसे कहते हैं?
नाइट्रिक अम्ल (Nitric acid) एक अत्यन्त संक्षारक (कोरोसिव) खनिज अम्ल है इसे एक्वा फ्रोटिस (aqua fortis) और 'स्पिरिट ऑफ नाइटर' भी कहते हैं


नाइट्रिक अम्ल का उपयोग
• इसके अन्य प्रमुख उपयोग स्टेनलैस स्टील के अम्लोपचार, धातुओं के निक्षारण और रॉकेट ईंधनो में ऑक्सीकारक के रूप में है 
• नाइट्रिक अम्ल का प्रमुख उपयोग उर्वरकों के लिए अमोनियम नाइट्रेट बनाने में एवं पायरोतकनीक में प्रयुक्त होने वाले अन्य नाइट्रेटो के उत्पादन में है 
• नाइट्रिक अम्ल नाइट्रोग्लिसरीन, ट्राई नाइट्रोटॉलईन तथा अन्य कार्बनिक नाइट्रो यौगिकों के विरचन में भी प्रयुक्त होता है 

नाइट्रिक अम्ल के भौतिक गुण
• यह एक रंगहीन द्रव है 
• इसका हिमांक 237.4 केल्विन है तथा क्वथनांक 355.6 केल्विन है 
• इसका विशिष्ट द्रव्यमान 1.504 होता है 
• गैसीय अवस्था में HNO₃ की संरचना समतलीय है 
• प्रयोगशाला कोटी के नाइट्रिक अम्ल में HNO₃ 67% द्रव्यमान होता है 


नाइट्रिक अम्ल का उपयोग
• इसका उपयोग उर्वरक बनाने के लिए बहुत अधिक होता है , जैसे अमोनियम नाइट्रेट आदि
• इसका उपयोग प्रयोगशाला में बहुत अधिक काम आने वाले अभिकर्मक के रूप में किया जाता है
• इसका उपयोग विस्फोटक के निर्माण के लिए किया जाता है जैसे T.N.T डायनामाइड आदि के निर्माण में
• इसका उपयोग सोना और प्लेटिनम के शुद्धिकरण में प्रयुक्त एक्वा रेजिया के विरचन के लिए किया जाता है

नाइट्रिक अम्ल का नुकसान
• यह एक संक्षारक अम्ल होता है जो त्वचा जलने में समर्थ होता है अर्थात यह त्वचा को पीड़ादायक घाव दे सकता है इसलिए इसका उपयोग सावधानी से करना आवश्यक है

नाइट्रिक अम्ल का सूत्र 
नाइट्रिक अम्ल को सूत्र HNO3 द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, यह नाइट्रोजन के द्वारा बनाये जाने वाले ओक्सो अम्ल में से एक है, नाइट्रोजन द्वारा तीन प्रकार के ऑक्सो अम्ल बनाती है



No comments:

Post a Comment